झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में 'फिट इंडिया कार्यक्रम' का आयोजन, साइकिल लेकर सड़क पर उतरे पदाधिकारी - साइकिल रैली

सिमडेगा में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के दिशा-निर्देश पर सिमडेगा के सभी प्रखंडों में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज छात्रों ने हिस्सा लिया.

Fit india, फिट इंडिया
साइकिल रैली निकालते अधिकारी

By

Published : Jan 19, 2020, 3:04 AM IST

सिमडेगा:फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के दिशा-निर्देश पर सिमडेगा के सभी प्रखंडों में आम लोगों को सेहतमंद रखने के उद्देश्य से साइकिल दिवस के उपलक्ष्य पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर में जिला खेलकूद विभाग की ओर से किया गया.

साइकिल चलाना काफी लाभदायक
इस दौरान युवाओं ने समाहरणालय परिसर से चलाकर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक साइकिल रैली निकाली. इस दौरान लोगों को फिट इंडिया कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला खेल पदाधिकारी शहजाद परवेज ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य हेतु साइकिल चलाना काफी लाभदायक है. स्कूल के दिनों में उन्होंने भी काफी साइकिल चलाकर अपने शरीर को फिट रखा था. लेकिन नौकरी के दौरान भागदौड़ की जिंदगी में साइकिल छुटने से शरीर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

ये भी पढ़ें-RIMS में बढ़ेंगी एमडी की सीटें, MCI की टीम ने किया औचक निरीक्षण

स्कूल-कॉलेज छात्रों ने लिया हिस्सा
शरीर को फिट रहने के रखने के लिए जब भी मुझे मौका मिलता है मैं साइकिलिंग करता हूं. आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने के लिए दिन में एक बार साइकिलिंग अवश्य करें. ताकि आपका शरीर फिट रहे कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र, स्कूल-कॉलेज और छात्रावासों के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर साइकिल रैली में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details