सिमडेगा:फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के दिशा-निर्देश पर सिमडेगा के सभी प्रखंडों में आम लोगों को सेहतमंद रखने के उद्देश्य से साइकिल दिवस के उपलक्ष्य पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर में जिला खेलकूद विभाग की ओर से किया गया.
साइकिल चलाना काफी लाभदायक
इस दौरान युवाओं ने समाहरणालय परिसर से चलाकर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक साइकिल रैली निकाली. इस दौरान लोगों को फिट इंडिया कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला खेल पदाधिकारी शहजाद परवेज ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य हेतु साइकिल चलाना काफी लाभदायक है. स्कूल के दिनों में उन्होंने भी काफी साइकिल चलाकर अपने शरीर को फिट रखा था. लेकिन नौकरी के दौरान भागदौड़ की जिंदगी में साइकिल छुटने से शरीर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.