सिमडेगा: जिले के बांसजोर में पेपर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक को क्रेन के सहयोग से उठाने के क्रम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और ट्रक जलने लगा. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि खमनडांड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया. चालक को मामूली चोट आई है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन से उठाने के क्रम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे ट्रक का इंजन धू-धू कर जलने लगा.