झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से कार्बन लेकर आ रहे मालवाहक ट्रक में लगी भीषण आग, रांची में चोरों ने हेहल अंचल कार्यालय को बनाया निशाना - Jharkhand news

सिमडेगा से छत्तीसगढ़ से कार्बन लेकर आ रहे ट्रक में आग लग गई (Fire in cargo truck in simdega). वहीं रांची में चोरो ने अंचल कार्यालय को निशाना बनाया और सभी कंप्यूटर चुरा ले गए. वहीं देवघर में पुलिस ने बालू माफियाओं पर कार्रवाई की है. इसके अलावा जानिए राज्य की खबरें जोहार झारखंड में.

Etv Bharat
concept image

By

Published : Dec 29, 2022, 8:12 PM IST

सिमडेगा: केरसई थाना क्षेत्र के किनकेल चौराटांड गांव में छत्तीसगढ़ से कार्बन लेकर आ रहे एक मालवाहक ट्रक में अचानक आग लग गई (Fire in cargo truck in simdega). बुधवार रात 10 बजे ट्रक को जलता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना केरसई थाना प्रभारी राजेश कुमार को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी, अग्निशमन कर्मियों और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास आग पर काबू पाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि टायर लगातार किसी चीज से रगड़ा रहा था जिसकी वजह से उसमें आग लग गई. ड्राइवर, खलासी जब तक समझ पाते तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी. हालांकि समय रहते इसपर काबू पा लिया गया.


जामताड़ा: सदर थाना क्षेत्र के गायछायन्द मोहल्ले दो बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने इन घरों से लाखों रुपए साफ कर दिए. घर वालों ने बताया कि गुरुवार रात वे लोग घर में ताला बंद कर कहीं बाहर गए हुए थे, सुबह जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा देखा और अंदर का सारा सामान गायब पाया, जिसके बाद इन्होंने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जानकारी ली और छानबीन में जुट गई.

जामताड़ा:उत्पाद विभाग की टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुटबेडिया गांव में दुकान के आड़ में चला रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर अवैध कारोबार करने वाले आदेश मंडल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं. उसके पास से काफी संख्या में नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीझक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 6 महीने से बुडबेडिया में आदेश मंडल नाम के व्यक्ति द्वारा दुकान के आड़ में चोरी छिपे नकली शराब बनाकर कारोबार किया जा रहा था.

चतरा: नए साल के जश्न की तैयारियों में नकली शराब खलल डाल सकती है. हालांकि पुलिस को इसकी आशंका पहले से है और इसीलिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. तस्कर शराब की खेप बिहार भेजने की भी तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही छापेमारी की और लाखों रुपये के अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त कर लिया. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जबकि तस्करी में इस्तेमाल टाटा इंडिका कार, दो मोबाइल बरामद किए हैं. हंटरगंज पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय का कहना है कि सदर थाना क्षेत्र के धमनियां इलाके से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप लेकर दोनों तस्कर बंगाल नंबर की गाड़ी से बिहार ले जा रहे थे. इसी दौरान वशिष्टनगर जोरी थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

बगोदर, गिरिडीह: पंचायत सचिवालय स्वंय सेवक संघ ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को मांग पत्र सौंपकर अपनी व्यथा को साझा करते हुए सहयोग की अपील की है. स्वंय सेवकों ने तीन सूत्री मांगों को पूरा करने का अनुरोध मंत्री से किया है. उन्होंने कहा है कि मांगें पूरी होने पर उनकी माली हालात में थोड़ी- बहुत सुधार की संभावना है. संघ के द्वारा पंचायत सचिवालय स्वंय सेवकों को मिलने वाला प्रोत्साहन राशि को हटाकर उचित मानदेय, पंचायत सचिवालय स्वंय सेवकों का नाम बदलकर पंचायत सचिव सहायक करने एवं पंचायत सचिवालय स्वंय सेवकों की सेवा स्थाई किए जाने की मांग की है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद ने स्वंय सेवकों की मांगों को पूरा करने की दिशा में पहल किए जाने का आश्वासन दिया है. मंत्री को सौंपे मांग पत्र में पंचायत सचिवालय स्वंय सेवक संघ ने कहा है कि 6 साल पूर्व उनकी नियुक्ति हुई है. एक पंचायत में चार स्वंय सेवकों की नियुक्ति हुई है. इस तरह प्रदेश भर में स्वंय सेवकों की संख्या 18 हजार के करीब है. सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी के योजनाओं के 16 विभागों के कार्यों में स्वंय सेवकों के द्वारा सहयोग किया जाता रहा है. इसके एवज में सरकारी स्तर पर स्वंय सेवकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि इतनी कम है कि उस राशि से गुजारा करना मुश्किल है. ऐसे में स्वंय सेवकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी रहती है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रोत्साहन राशि के बदले पर्याप्त मानदेय निर्धारित किए जाने की मांग की है.

देवघर:बालू माफिया पर रखिया पुलिस ने लगातार शिकंजा कस रहा है. चांदन नदी के बैजुडीह घाट से हर रोज अवैध बालू उठाव बालू माफिया कर रहे थे. बालू वहां से उठाकर बिहार के सीमावर्ती इलाके पर सप्लाई की जाती है. जिसकी पुलिस को सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गयी सुबह 3:00 बजे जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां बालू उठाव किया जा रहा था, छापेमारी में पुलिस ने कुल चार गाड़ी को जब्त किया वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

दुमका:चितरा थाना क्षेत्र के फौजदारबांक से गायब 14 वर्षीय नौवीं क्लास की छात्रा को पुलिस ने बीती रात मसलिया थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव से छापेमारी कर बरामद कर लिया. वहीं, अभियुक्त अशोक कोल को भी मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में चित्रा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि अशोक कोल पर 14 वर्षीय नौवीं की छात्रा को 28 नवंबर को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने चितरा थाना कांड संख्या 86/22 के तहत मामला दर्ज कर अपहृता की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की और बुधवार रात मसलिया थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव से अपहृता को बरामद कर लिया.

गुमला:जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ओरिया चपा टोली की और संदिग्ध लोगों को हथियार के साथ देखे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसपी ने छापेमारी टीम गठित की. इसमें अभियान एएसपी मनीष कुमार, थाना प्रभारी सदानंद सिंह, अमित कुमार चौधरी, अंकु कुमार व घनश्याम कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस के जवान शामिल थे. इन्होंने चपा टोली से सघन तलाशी में छापेमारी और तलाशी के क्रम में महुआ टोली से औरैया के दोमुहान नदी के किनारे घने जंगल में छिपाए गए कंट्रीमेंड स्टेनगन राइफल, 9 एमएम के चार जिंदा कारतूस, एक सिंगल शॉट देसी राइफल और एक 12 बोर का जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. बरामद अवैध हथियार के संबंध में बिशुनपुर थाना में कांड संख्या 37/22 धारा 386 भादवि और 25(1-ए)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत अंकित किया गया.

रामगढ़: पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निर्देश पर रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के चेतर मोड़ के पास अवैध कोयला लदे एक टर्बो मिनी ट्रक और मारुति कार के साथ 4 कोयला कारोबारी को गिरफ्तार किया है. रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे के निर्देश पर छापेमारी की गई सूचना मिली थी कि कि छत्तर मांडू से स्थानीय असेसर द्वारा अवैध कोयले की तस्करी की जा रही है. रात के अंधेरे का फायदा उठा कर ये लोग तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद हुई करवाई में अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर और एक मारुति वैन को जब्त किया गया. ट्रक मैं अवैध कोयले को इस तरह से ले जाया जा रहा था मानो उसमे ईंट की ढुलाई की जा रही है, तो वहीं दूसरी गाड़ी मारुति कार है मारुति कार के पीछे की सीट को खोल कर उसमें कोयला भर कर ले जाया जाता था.

रांची:राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हेहल अंचल कार्यालय में चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया. अंचल कार्यालय में लगातार चौथी बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अंचल कार्यालय के सभी कंप्यूटर सिस्टम की चोरी हुई है. इसके साथ अंचल कार्यालय में रखे गए धोती साड़ी योजना की धोती और साड़ी भी हाथ साफ किया. मिली जानकारी के अनुसार चोर 530 धोती और साड़ी ले गए वहीं कार्यालय से जरूरी दस्तावेज भी अपने साथ ले गए. इससे भी सीसीटीवी सहित सामानों की चोरी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details