सिमडेगा:पिछले दिनों जमात में शामिल होकर लौटने के बाद छिपकर रह रहे 6 लोगों के पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिनपर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उनमें मो. तलहा, मो. माजाकरम स्कूल मोहल्ला खैरनटोली निवासी, मो. मोकिम अंसारी, मो. रहमान ईदगाह मोहल्ला निवासी, मो. शहबाज बीच मोहल्ला निवासी और एक अन्य युवक चट्टान मोहल्ला निवासी शामिल है.
ये भी पढ़ें-रंगकर्मियों के लिए आगे आये पद्मश्री मुकुंद नायक, 7800 कलाकारों की करेंगे मदद
इन लोगों पर कांड संख्या 37/20 आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अंचलाधिकारी पंकज कुमार के पत्र के आलोक में उक्त कारवाई की गयी है. विदित हो कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश भर में आगामी 3 मई तक लॉकडाउन है. मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा से कुल 11 लोग जमात में शामिल होने के लिए 16 मार्च को बसिया जिला गुमला गये हुए थे.
लॉकडाउन के दौरान पहुंचे सिमडेगा
गुमला में 4 से 5 दिन विभिन्न मस्जिदों में रूकने के बाद रांची चले गए. यहां की बड़ी मस्जिद में रूकने के बाद ये लोग बलसोगरा थाना चान्हो के विभिन्न मस्जिदों में रूके और जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए. लॉकडाउन के दौरान ही सभी 11 लोग 31 मार्च को अपनी प्राईवेट गाड़ी से वापस सिमडेगा के लिए निकले और 1 अप्रैल को सिमडेगा पहुंचे.
ये भी पढ़ें-धनबादः प्लेसमेंट पर कोरोना इफेक्ट, देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी परेशान
बता दें कि सूचना के आधार पर प्रशासन ने पूर्व में ही 5 लोगों को आइसोलेट किया था. वहीं उन 6 लोगों ने लगभग 14 दिनों तक अपनी जानकारी प्रशासन से छुपाए रखी और प्रशासन को गुमराह किया. बाद में जानकारी मिलने पर प्रशासन ने इन 6 लोगों को 14 अप्रैल के बाद भट्ठीटोली के समीप नमाजी कॉम्पलेक्स में आइसोलेट किया. इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए लिये गये थे. जिसमें एक युवक कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने और अपनी गतिविधि और जानकारी जिला प्रशासन से छुपाने को लेकर इनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जबकि जिला प्रशासन प्रतिदिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अपील कर रहा है कि बीते एक-दो महीनों में जिला से बाहर जाने वाले और किसी भी व्यक्ति पर थोड़ी आशंका होने पर उसकी जानकारी साझा करें.