सिमडेगा: उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के आदेश के बाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व बानो प्रखंड के सोय पंचायत में लॉकडाउन कानून का उल्लंघन कर रहे ईंट भट्ठा मालिक राजकुमार साहू (गोल्ड ब्रिक्स) के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई.
दरअसल, जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि ईट भट्ठा मालिक द्वारा लॉकडाउन कानून का उल्लंघन कर 40 मजदूरों से ईंट भट्ठा में कार्य कराया जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो मामला सही पाया गया. जसके बाद ईंट भट्ठा मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. ईंट भट्ठा में कार्य कर रहे सभी मजदूरों को मुख्यमंत्री दीदी किचन केंद्र पर खाना खिलाने की पहल की गई. सभी मजदूरों को अंचलाधिकारी ने कहा कि जब तक लॉकडाउन है तब तक आप यहां मुख्यमंत्री दीदी किचन आकर मुफ्त में खाना खाएं.