झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड और हरियाणा के बीच होगी फाइनल की जंग, मैच देखने दर्शकों की उमड़ी भीड़ - Crowd of spectators

सिमडेगा 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का महामुकाबला अब से कुछ ही घंटों में शुरू होगा. इस फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम के पास दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लेकिन, कोरोना संक्रमण की वजह से सीमित संख्या में लोगों को स्टेडियम के भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है.

सिमडेगा
फाइनल मैच देखने को लेकर उमड़ी भीड़

By

Published : Mar 18, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 1:56 PM IST

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का महामुकाबला अब से कुछ ही घंटों में शुरू होगा. इस फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम के पास दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दर्शकों को स्टेडियम के अंदर जाने के लिए घंटों मशक्कत भी करना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंः11वीं सब-जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप, फाइनल में हरियाणा और झारखंड की टीम आमने-सामने

झारखंड और हरियाणा की टीम के बीच फाइनल का रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले में कौन विजेता और कौन उपविजेता होगा, यह कुछ घंटों बाद पता चलेगा. लेकिन, इस रोमांचक मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी है, जिसका अंदाजा टिकट के लिए लाइन में लगे भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है.

मैच देखने के लिए सिमडेगा के ही नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे हैं. हालांकि, स्टेडियम के पास पहुंचे सभी दर्शकों को टिकट उपलब्ध कराना संभव नहीं है. इसकी वजह कोरोना संक्रमण है. इस स्थिति में सीमित संख्या में लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से चौक चौराहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. ताकि लोग आसानी से इस रोमांचक मुकाबले काे देख सके.

Last Updated : Mar 18, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details