सिमडेगा: जिले में सोमवार को आईडीए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव ने खुद सबसे पहले दवा खाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इससे पूर्व महिला स्वास्थ्यकर्मी ने उपायुक्त और सिविल सर्जन की ऊंचाई मापी, जिसके बाद उन्हें दवा दी गई. उपायुक्त ने दवा लेने के बाद लोगों से भी अपील की कि दवा खाने से पूर्व अपने हाथों को अच्छी तरह सेनेटाइज कर ले, जिससे कोरोना से बचाव हो सके.
दी जाएंगी तीन तरह की दवाएं
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर दवा को खिलाने का काम करेगी. जिससे क्षेत्र से फाइलेरिया को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके. फाइलेरिया रोधी दवा प्रत्येक व्यक्ति को ऊंचाई के अनुसार दी जानी है. जिसके तहत तीन तरह की दवाएं प्रत्येक व्यक्ति को दी जाएगी.