झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में फीडबैक सेवा की शुरुआत, पुलिस की छवि सुधारना उद्देश्य - सिमडेगा न्यूज

सिमडेगा में पुलिस ने फीडबैक सेवा की शुरुआत की है. पुलिस की छवि सुधारने के लिए इस सेवा की शुरुआत की गई है.

Feedback service started in Simdega
Feedback service started in Simdega

By

Published : May 28, 2023, 11:46 AM IST

Updated : May 28, 2023, 12:06 PM IST

सौरभ, एसपी, सिमडेगा

सिमडेगा: जिला पुलिस ने फीडबैक सेवा की शुरुआत की है. आम लोगों के बीच पुलिस की छवि को सुधारने, स्वच्छ एवं सोशल पुलिसिंग का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा के पीछे का उद्देश्य पुलिसवालों की कार्यशैली सुधार लाना भी है.

जनता को मिलेगी स्वच्छ पुलिसिंगः फीडबैक सेवा का मुख्य उद्देश्य सिमडेगा की आम जनता को स्वच्छ पुलिसिंग की सेवा उपलब्ध कराना है. चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट वेरीफिकेशन का मामला हो अथवा किसी केस में रियायत देने को लेकर अगर पुलिस वाले पैसे की मांग करते हैं, तो यह उनके लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि पुलिस कंट्रोल रूम प्रत्येक आवेदन पर जनता का फीडबैक ले रही है.

एसपी की पहलःपुलिस अधीक्षक सौरभ ने जिले के लिए एक नई पहल करते हुए आमलोगों को स्वच्छ और बेहतर पुलिसिंग की सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फीडबैक सेवा की शुरुआत की है. जिला कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी सीधे जनता से जुड़ कर पुलिस की कार्यशैली की जानकारी ले रहे हैं.

इसके तहत अनुसंधान के दौरान पुलिसकर्मियों के तौर तरीके, व्यवहार और पुलिस की कार्यशैली को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव तक लिए जा रहे हैं. ये सारे फीडबैक रिपोर्ट की जानकारी सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंचती है. फीडबैक सेवा शुरू होने का लाभ आम लोगों को मिलने लगा है. लोग अपनी बातें बेझिझक रख पा रहे हैं. शायद वह दिन दूर नहीं, जब पुलिस की छवि में सुधार आए. जिसका परिणाम प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा सहयोग के रूप में प्राप्त होगा.

Last Updated : May 28, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details