झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, सिमडेगा के बेटे की गोवा में मौत के बाद परिजनों को मिली मदद - सिमडेगा डीसी

ईटीवी भारत की खबर पर सिमडेगा उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने संज्ञान लिया है. दरअसल, जलडेगा के एक युवक की गोवा में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह लॉकडाउन के कारण घर नहीं आ सका था और बीमार चल रहा था. परिजन उसे देखने भी नहीं जा सके. अब डीसी ने कहा कि अर्जुन के परिजनों को पारिवारिक लाभ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं विभिन्न समाजसेवी बरकीटांगर गांव पहुंचे और अर्जुन के परिजनों को अनाज के साथ कुछ राशि भी दिए.

Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, Corona patient in jharkhand, Simdega DC, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड, सिमडेगा डीसी
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 8, 2020, 9:30 AM IST

सिमडेगा: जलडेगा अंतर्गत बरकीटांगर गांव के अर्जुन चीक बड़ाइक की गोवा में मौत हो गई थी. ईटीवी भारत की खबर पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने संज्ञान लिया है. डीसी ने कहा कि अर्जुन के परिजनों को पारिवारिक लाभ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देशित कर हरसंभव मदद का प्रयास किया जाएगा.

गोवा में हुई मौत

बता दें कि अर्जुन चीक बड़ाइक अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था, जो घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कमाने गोवा गया था. जिसकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी और अचानक हुए लॉकडाउन के कारण वह अपने घर नहीं आ सका. इसी दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 124 लोगों की मौत

मदद को आगे आए लोग

अर्जुन की मौत से मानो उनके परिजनों का सहारा ही छिन गया है. इधर, घटना की सूचना पर विभिन्न समाजसेवी बरकीटांगर गांव पहुंचे. राशन आदि देकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव और भाजपा नेता सुजान मुंडा अनाज और सहायता राशि परिजनों को सौंपी. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details