सिमडेगा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में परिवार स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ शनिवार को अंचलाधिकारी प्रताप मिंज और स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ केके वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ केके वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों को परिवार नियोजन से संबंधित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-देवघर बाबा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में कटौती के आदेश, मेले का आयोजन नहीं होना वजह
उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में परिवार नियोजन से संबंधित बंध्याकरण और एनएसबी ऑपरेशन किया जाता है, ग्रामीण इस कार्यक्रम का लाभ लें. वहीं, बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कोलेबिरा अंचलाधिकारी प्रताप मिंज ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही इस लाभकारी कार्यक्रम का लाभ उठाने को कहा.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा परिसर में लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी और स्वास्थ्य जांच किया जाएगा और मुफ्त में दवा का भी वितरण किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर आलोक बाड़ा, विलास साहू, अजीत सिन्हा, खुश मारेलकड़ा, सभी एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.