सिमडेगा: रामरेखा धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों लोगों ने पवित्र कुंड में डुबकी लगाई. इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर किया जाता है. सिमडेगा जिले के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी आए श्रद्धालुओं ने पावन तीर्थस्थली के कुंड में स्नान के बाद पूजा किया और देवी-देवताओं की प्रतिमा के सामने मत्था टेककर आर्शीवाद लिया.
इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुफा के अंदर स्थापित प्रभु राम, सीता और लक्ष्मण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका. इसके अलावा परमपूज्य रामरेखा बाबा की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेक आशीर्वाद लिया. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार बनायी गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाउडस्पीक से श्रद्धालुओं को लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इस दौरान रामरेखा धाम विकास समिति पदाधिकारी और वॉलेंटियर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं.