झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गजराज ने एक वृद्ध महिला को कुचला, वन विभाग ने परिजनों को सौंपी सहायता राशि

सिमडेगा के कुटुंगिया गांव में गजराज का आतंक सोमवार को देखने को मिला. राहिल तोपनो नामक 61 वर्षीय वृद्ध महिला को गजराज नें बड़ी बेरहमी से कुचल दिया. वन विभाग ने 10 हजार की सहायता राशि परिजनों को सौंपा.

वन विभाग ने परिजनों को सौंपी सहायता राशि

By

Published : Jul 1, 2019, 10:50 PM IST

सिमडेगा: जलडेगा के कुटुंगिया गांव में गजराज के आतंक से एक महिला राहिल तोपनो 61 वर्षीय की मौत हो गयी. वृद्ध महिला अपने निजी कार्य से जंगल गयी थी. इसी दौरान लौटने के क्रम में उसका सामना विशालकाय जंगली हाथी से हो गया.

महिला ने खतरे को भांपकर भागने की कोशिश की, परंतु 6-7 की संख्या में आये गजराजों ने महिला को कुचलकर मार दिया. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के लोगों ने गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों को सहायता हेतू 10 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की.


वन विभाग ने गांव वालों को सावधान रहनें बोला और उन्होंने बोला की अगर कोर्ई जानवर दिखे तो हमें तुरंत फोन कर आगह करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details