सिमडेगा:जिले में गुड फ्राइडे का पर्व ईसाई समुदाय की ओर से मनाया जा रहा है. आज के दिन लोग चर्च में ईश्वर की प्रार्थना करते हैं, लेकिन इस बार गुड फ्राइडे पर भी कोरोना का इफेक्ट देखने को मिला. दरअसल सिमडेगा के सबसे बडे चर्च संत अन्ना महागिरजाघर में काफी कम भीड़ देखने को मिली. चर्च परिसर में महज कुछ लोग ही प्रार्थना करते नजर आए, जबकि सामान्य स्थिति में यहां धर्मावलंबियों की भीड़ रहती थी.
इसे भी पढ़ें-गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया, आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने दिया ये संदेश
तीन जगहों पर अनुष्ठान और प्रार्थना की व्यवस्था
मौके पर चर्च की तरफ से भी सभी को कोरोना नियमों का पालन की अपील की गई. कोरोना के चलते चर्च की तरफ से तीन जगहों पर अनुष्ठान और प्रार्थना की व्यवस्था की गई. इसके साथ ही लोगों को पाली के अनुसार आराधना की सुविधा दी गई. सुबह से दोपहर तक 4 पालियों में आराधना की व्यवस्था की गई.
लोग सुविधा अनुसार व कोविड प्रोटोकॉल के तहत आराधना करते नजर आए. इसके साथ ही चर्च में सेनेटाइजर और मास्क की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही थी. हालांकि कोरोना के मद्देनजर अधिकांश लोगों ने घरों में ही ऑनलाइन आराधना की.
जेएमएम के पूर्व विधायक बसंत लोंगा ने भी घर पर ऑनलाइन आराधना की. कोरोना के चलते इस बार जीइएल चर्च रांची की ओर से लोगों को ऑनलाइन आराधना की सुविधा दी जा रही थी. बसंत लोंगा ने भी लोगों से ऑनलाइन आराधना करने की अपील की. साथ ही नियमों का पालन करने का आग्रह किया.