सिमडेगा:जिले के सेवा प्राधिकार सभागार में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार कमल ने जिले के सभी प्रखंड में नियुक्त पीएलवी के साथ बैठक की, जिसमें कई निर्देश दिए. पीएलवी को संबोधित करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीणों को मिलना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को बाल विकास परियोजना के तहत पौष्टिक आहार सही से मिल रहा है या नहीं, वे पौष्टिक आहार एवं अन्य तरह की मिलने वाली सहायता को दिलाना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ेंःदेवघरः पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट से लगभग 10 लाख की लूट
उन्होंने कहा कि लोगों को जनवितरण दुकानों से राशन मिले और जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना हैं उनके राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिये. मत्स्य विभाग और जेएसएलपीएस द्वारा मिलने वाली सहायता से भी लोगों को जोड़ने की जरूरत है. इसको लेकर लोगों को प्रेरित करने का भी निर्देश दिये. लोगों को आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड एवं अन्य सरकारी सहायता भी मिले. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झालसा आठ बिंदुओं पर कार्य कर रही है, जिसे लोगों के बीच जानकारी देने की जरूरत है.