सिमडेगा: भगवान श्री राम की पावन तीर्थस्थली रामरेखा धाम सिमडेगा की मिट्टी और जल, अयोध्या में होने वाले मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए भेजा जा रहा है. इसके लिए शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशलराज सिंह देव और जिला सहमंत्री कृष्णा शर्मा रामरेखा धाम पहुंचे, जहां रामरेखा धाम के मुख्य महंत उमाकांत महाराज से उन्होंने मुलाकात की और अयोध्या में होने वाले मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी और जल रामरेखा बाबा से प्राप्त किया. इससे पूर्व रामरेखा बाबा ने मिट्टी और जल की विधिवत पूजा अर्चना की. इसके पश्चात पवित्र मिट्टी और जल को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को सौंपा गया. इस शुभ अवसर पर रामरेखा बाबा ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का शिलान्यास होना है.
सिमडेगा में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने रामरेखा बाबा से लिया मिट्टी और जल ये भी पढ़ें: रांची: स्टेट सेक्रेटेरिएट का कर्मी हुआ कोरोना संक्रमित, CM हेमंत सोरेन के डिपार्टमेंट के दो कमरे हुए सील
यह मिट्टी और जल अध्योध्या में निर्माण हो रहे भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के अनुष्ठान के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, हाईकोर्ट में शिलान्यास के विरुद्ध याचिका दायर करने के मामले में उन्होंने कहा कि अब किसी भी प्रकार का व्यवधान या षड्यंत्र मंदिर के निर्माण में बाधक नहीं बन सकता है, क्योंकि अब देश में भव्य मंदिर का निर्माण हो ऐसी प्रभु श्री राम की इच्छा है. इधर, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कौशलराज सिंह देव ने कहा कि श्री रामरेखा धाम सहित जिले के 21 सरना स्थलों की मिट्टी और जल को अयोध्या तक पहुंचाया जाएगा. वहीं, शिलान्यास के विरुद्ध याचिका पर कहा कि राक्षस प्रवृति वाले लोग हमेशा से चिल्लाते ही रहे हैं. लेकिन जीत हमेशा सत्य की हुई है और यह तो स्वयं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर निर्माण का शिलान्यास है जो पूरा होकर ही रहेगा.
कोर्ट ने खारिज की याचिका
इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से राम मंदिर के भूमि पूजन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज किए जाने के बाद भूमि पूजन का रास्ता साफ हो गया है. भूमि पूजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या जा सकते हैं. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जा सकते हैं. उधर, विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिल्ली के पवित्र 11 स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भरकर गुरुवार को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया. 5 अगस्त को भूमि पूजन के समय इसका इस्तेमाल किया जाएगा. दिल्ली के सिद्ध पीठ (कालकाजी), प्राचीन पांडव कालीन भैरो मंदिर (पुराना किला), गुरुद्वारा सीस गंज (चांदनी चौक), गौरी शंकर मंदिर (चांदनी चौक), दिगंबर जैन लाल मंदिर (चांदनी चौक), प्राचीन काली माता मंदिर (बंगला साहिब), लक्ष्मी नारायण मंदिर, बिरला मंदिर भगवान वाल्मीकि मंदिर और बद्री भगत झंडेवालन मंदिर (करोल बाग) से ये मिट्टी इकट्ठा की गई है.