सिमडेगा: जिला परिषद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को सिमडेगा में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरिंग ने की. बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक में गांव के विकास को लेकर चर्चा की गई.
जिला परिषद बोर्ड की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, ग्रामीण क्षेत्र के विकास का खाका तैयार - जिला परिषद कार्यपालक दंडाधिकारी सरोजनी
गांव के विकास को लेकर जिला परिषद बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने मंत्रणा की. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरिंग ने विकास कार्यों की समीक्षा की और सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए. District Council Board Meeting In Simdega
Published : Sep 29, 2023, 6:47 PM IST
पंचायतों के विकास को लेकर सदस्यों ने की मंत्रणाः बैठक के बाद डीडीसी अरुण वॉल्टर सांगा ने बताया कि जिला परिषद के द्वारा प्रखंडों में बस स्टैंड का निर्माण, सामुदायिक भवन का निर्माण, अतिथिशाला का निर्माण और जिला परिषद कार्यालय के निर्माण को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा जिले के सभी पंचायत में आनेवाले समय में विकास योजनाओं का खाका तैयार किया गया है. इसे धरातल पर उतारने की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, ताकि सिमडेगा समृद्ध रूप से विकास कर सके और आदिवासियों के जीवन स्तर को सुधारा जा सके.
विभागों के कार्यों की हुई समीक्षाः साथ ही बोर्ड की बैठक में पेयजल, पशुपालन, बिजली, कृषि, आपूर्ति, भूमि, वन और मत्स्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. जिसमें पेयजल विभाग द्वारा पेयजल से संबंधित समस्या एक माह के अंदर दुरुस्त करने की बात कही गई. वहीं पौधरोपण से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि भारी मात्रा में पौधा मंगाकर लाभुकों के बीच वितरित किए जा रहे हैं, ताकि पौधरोपण कार्य बेहतर हो सके. वहीं बताया गया कि मछली का जीरा आने के पश्चात लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा.
बैठक में ये थे मौजूदः मौके पर कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि सम्मी आलम, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक पूरी, जिला परिषद कार्यपालक दंडाधिकारी सरोजनी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैंकरा, प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य समरोम पॉल तोपनो, अनिता सांता रोसालिया कंडुलना, कई प्रखंडों के प्रमुख और विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.