सिमडेगा: शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच-143 सहित आसपास की मुख्य सड़कों के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर परिषद और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है.
सिमडेगाः जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बढ़ रहे थे सड़क हादसे - सिमडेगा में अतिक्रमण हटाओ अभियान
सिमडेगा में एनएच-143 सहित आसपास की मुख्य सड़कों के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
अतिक्रमण हटाओ अभियान
इसे भी पढ़ें-कोल्हान विश्वविद्यालय के वीसी ने ETV भारत से की खास बातचीत, कहा- परिसर में बनेगा ट्राइबल संग्रहालय
एनएच-143 के समीप कब्जा
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एनएच-143 के समीप कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले लोगों को वहां से हटाया गया. इसके साथ ही उन्हें घेराबंदी कर सरकारी जमीन होने की बात कही. रोड के आसपास अतिक्रमण किए जाने से मुख्य सड़क काफी संकरा हो गई थी, जिससे दुर्घटना आदि के मामले भी बढ़ गए थे.