झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019ः तैयारियों में जुटी सिमडेगा जिला प्रशासन, भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना चुनौती

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. सिमडेगा में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हो इसके लिए जिला प्रशासन विशेष रणनीति के तहत छापेमारी अभियान चला रही है. मतदान भयमुक्त माहौल में हो इसके लिए जिला प्रशासन लोगों के बीच जा रही है.

चुनाव की तैयारी में जुटी जिला प्रशासन

By

Published : Oct 13, 2019, 12:39 PM IST

सिमडेगा:झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द ही होने वाली है. ऐसे में सिमडेगा में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं है. आगामी चुनाव को लेकर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ से विशेष चौकसी बरती जा रही है.

जानकारी देते एसपी

सिमडेगा के बानो, गिरदा, बोलबा और कोलेबिरा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके, इसके लिए रणनीति के तहत जिला प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिले के पहाड़ी क्षेत्रों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जनता दरबार के माध्यम से पुलिस लोगों के बीच अपनी जगह बनाने का हरसंभव प्रयास कर रही है, जिससे लोग पुलिस से जुड़े और क्षेत्र की सूचनाओं को साझा करे.

इसे भी पढ़ें:-'पुलिस अंकल' की मदद से जरूरतमंदों को मिल रही FREE शिक्षा, एसपी की पहल पर 500 बच्चों को मिल रहा लाभ

एसपी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को मतदान के लिए भयमुक्त वातावरण मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये गये थे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उसी फॉर्मूले पर काम किया जा रहा है. पुलिस कप्तान ने बताया कि सभी संवेदनशील सड़कों का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं, सभी थाना प्रभारी को इससे संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details