झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिला प्रशासन सख्त, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सिमडेगा में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन आए दिन नये तरीके अपना रहा है, जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

district administration is adopting new ways to follow social distancing in simdega
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को लेकर जिला प्रशासन अपना रही नए-नए तरीके

By

Published : Apr 17, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 11:37 AM IST

सिमडेगा:जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन सख्ती बरत रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का आम लोग पालन करें और कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके, इसे लेकर जिला प्रशासन आए दिन अलग-अलग तरीकों को अपना रहा है. इसी के तहत सिमडेगा में लगने वाले हाट बाजार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल के निर्देश पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में शिफ्ट किया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को लेकर जिला प्रशासन अपना रही नए-नए तरीके

वहीं, प्रशासन के निर्देश के बाद सब्जी बेचने वालों को 2-2 मीटर की दूरी पर बैठाया गया. इसके लिए सफेद चूने से लाइनें बनाई गईं. वहीं, आम लोगों के खरीदारी हेतु 1 मीटर की दूरी पर गोलाकार आकृति बनाई गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आमलोग सब्जी आदि की खरीदारी कर सकें और ज्यादा भीड़भाड़ न लगे. प्रशासन की इस पहल की जहां स्थानीय लोगों ने सराहना की. वहीं, कुछ लोग इन सबके बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- मंत्री ने की कोरोना महामारी से बचाव के प्रयासों की समीक्षा, लोगों से की घर में रहने की अपील

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आम लोगों को काफी जागरूक होने की आवश्यकता है. इस महामारी का अब तक कोई इलाज नहीं है. केवल सोशल डिस्टेंसिंग का रास्ता अपनाकर इसके संक्रमण से बचा जा सकता है. वहीं, पुलिस की तरफ से सख्ती भी बरती गई.

Last Updated : Apr 17, 2020, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details