सिमडेगा:जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन सख्ती बरत रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का आम लोग पालन करें और कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके, इसे लेकर जिला प्रशासन आए दिन अलग-अलग तरीकों को अपना रहा है. इसी के तहत सिमडेगा में लगने वाले हाट बाजार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल के निर्देश पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में शिफ्ट किया गया.
वहीं, प्रशासन के निर्देश के बाद सब्जी बेचने वालों को 2-2 मीटर की दूरी पर बैठाया गया. इसके लिए सफेद चूने से लाइनें बनाई गईं. वहीं, आम लोगों के खरीदारी हेतु 1 मीटर की दूरी पर गोलाकार आकृति बनाई गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आमलोग सब्जी आदि की खरीदारी कर सकें और ज्यादा भीड़भाड़ न लगे. प्रशासन की इस पहल की जहां स्थानीय लोगों ने सराहना की. वहीं, कुछ लोग इन सबके बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते नजर आए.