सिमडेगा:बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने दो दिवसीय दौरे पर सिमडेगा पहुंचे. सिमडेगा जिला मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जबरदस्त स्वागत किया गया. वहीं, सिमडेगा पहुंचने पर परिसदन में जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा और एसडीएम महेंद्र कुमार ने केंद्रीय मंत्री को बुके देकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Politics: तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, राज्य सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा के झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया का सिमडेगा भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद यहां भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें झारखंड प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को विजय का मूलमंत्र देते हुए कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत ये धारा नहीं संकल्प है.
संगठन के लिए 'क' का बताया महत्व
बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की समीक्षा करते हुए झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के साथ विश्व गुरू बनाने का लक्ष्य लिए है. अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. भारतीय जनता पार्टी में 'क' बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, क से कार्यकर्त्ता क से कौशल क से कर्तब्य क से कमल होता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला सहित झारखंड में पार्टी संगठन द्वारा बड़े आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है.
कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर तोरपा विधायक कोचे मुंडा, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी अर्चना सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहदेव, प्रदेश सह प्रवक्ता अशोक बड़ाइक सहित जिले के लगभग सभी बड़े बीजेपी नेता मौजूद थे.
तीन दिवसीय दौरे पर हैं दिलीप सैकिया
संगठन को धारदार बनाने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश भाजपा प्रभारी दिलीप सैकिया का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रांची, लोहरदगा और सिमडेगा का भी दौरा कर दिलीप सैकिया कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम करेंगे. आज प्रदेश प्रभारी सिमडेगा जिला के कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे. वहीं, 3 सितंबर को वे रांची ग्रामीण जिला के कांके मंडल कार्यसमिति बैठक को संबोधित करने के बाद रांची ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा दिलीप सैकिया 2 सितंबर को रांची में आयोजित पार्टी विधायक दल की बैठक में भी भाग लेंगे. जिसमें पार्टी द्वारा विधानसभा मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी 3 सितंबर की शाम रांची से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.