झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः DIG ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासी मजदूरों को पूरी सुविधा देने के दिए निर्देश - simdega DIG Akhilesh Jha

सिमडेगा में डीआइजी अखिलेश झा ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ परिसदन में समीक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक में कोरोना संकट समेत नक्सल मूवमेंट आदि के संदर्भ में विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से प्रवासी मजदूरों को पूरी सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.

DIG Akhilesh Jha instructed
बैठक करते अधिकारी

By

Published : May 17, 2020, 12:20 PM IST

सिमडेगा: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी अखिलेश झा शनिवार को जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ परिसदन में समीक्षा बैठक की. विदित हो कि डीआइजी पदस्थापन के बाद पहली बार सिमडेगा पहुंचे थे. उन्होंने बैठक में कोरोना संकट समेत क्षेत्र में नक्सल मूवमेंट आदि के संदर्भ में विस्तार से समीक्षा की.

बैठक में डीआईजी ने कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को पैदल नहीं चलना पड़े. उनके भोजन आदि का प्रबंध करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस की ओर से संचालित सामुदायिक किचन के बारे में जायजा लेते हुए इसे और बेहतर ढंग से संचालित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद और वंचितों को सुविधा मिले, इस दिशा में पुलिस को और बेहतर ढंग से और संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु से प्रवासी मजदूर पहुंचे टाटानगर, प्रशासन ने किया होम क्वॉरेंटाइन

इधर, बैठक के बाद एसपी संजीव कुमार ने कहा कि उक्त बैठक में डीआइजी ने कई निर्देश दिए हैं. जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब साइकिल और पैदल आने वाले प्रवासी मजूदरों को सुविधा देते हुए उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा. जहां से उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहन आदि का प्रबंध किया जाएगा.

एसपी ने कहा कि वे प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. लॉकडाउन में आम लोगों को जरूरत की सुविधा मिले, मास्क आदि का इस्तेमाल लोग अनिवार्य रूप से करें, सामुदायिक किचन में लोगों को सुविधाजनक ढंग से भोजन प्राप्त हो. इसके लिए थाना प्रभारी और ओपी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि डीआइजी के साथ बैठक में एसपी संजीव कुमार के अलावा एएसपी निर्मल गोप, डीएसपी सहदेव साव, एसपीडीपीओ राजकिशोर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details