झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: राज्य के सीमावर्ती गांव सारूबहार का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, कहा- जल्द बदलेगी तस्वीरें - जल्द बदलेगी तस्वीरें

झारखंड राज्य का सीमावर्ती गांव सारूबहार का उपायुक्त ने निरीक्षण किया. अब जल्द जल्द गांव की तस्वीरें बदलेगी. सड़क नहीं होने के कारण ये गांव पड़ोसी राज्य पर आश्रित है. गांव की हालत ये है कि यहां उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिलती.

Deputy Commissioner of village Sarubhar inspected
जल्द बदलेगी तस्वीरें

By

Published : May 20, 2021, 6:27 PM IST

Updated : May 20, 2021, 8:21 PM IST

सिमडेगा:जिले के सारूबहार की बदहाली के दिन अब खत्म हो सकते हैं. उपायुक्त सुशांत गौरव पुरे महकमे के साथ सारूबहार पहाड़टोली पहुंचे. वहां, ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं की जानकारी ली और उसे दूर करने की कवायद शुरू कर दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-नहीं चाहिए ऐसी औलाद...अस्पताल में मां को छोड़कर बेटा फरार, प्रशासन ने भेजा वृद्धाश्रम

सीमावर्ती गांव सारूबहार का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
उपायुक्त पूरे गांव में घुम कर, गांव की एक-एक लोगों से मिलकर हर समस्याओं की जानकारी ली. गांव में अनेको समस्याओ का पता चला. यहां उपजाऊ जमीन है, लेकिन सुविधा के अभाव में सिर्फ एक ही फसल होती है. पेयजल के लिए लगभग 45 घरों के इस टोले में दो चापाकल हैं, जो सालो से खराब हैं. इसलिए नदी का पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं. गांव में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोग अफवाह से ग्रसित हैं. आवागमन के लिए कोई माकुल रास्ता नहीं है. परबा नदी में पुल के अभाव में बरसात में टापू जैसी स्थिति बन जाती है. ऐसी अनेको समस्याएं उपायुक्त के संज्ञान में आई.

जल्द बदलेगी तस्वीरें

उपायुक्त ने ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था और गांव के विकास की बारीकियों का अवलोकन किया. साथ ही गांव के विकास के लिए प्रशासनिक महकमा से आए आला अधिकारियों को मौके पर ही स्पॉट भेज कर गांव के व्यक्ति के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए. विकास कार्य के आधारभूत संरचानाओं का अवलोकन करते हुए, योजना का प्राक्कलन समर्पित करने के निर्देश दिए. ओड़गा से गांव की सड़क सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में पहाड़ टोली के पास बह रहे परबा नदी के पानी के पास फिलहाल अवागमन को सुगम बनाने के लिए ह्यूमपाइप देकर रास्ता निर्माण कार्य का प्राक्कलन अभियंता को समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि धीरे-धीरे गांव के विकास कार्य पर जोर देते हुए, गांव का समुचित विकास की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से कार्य किया जाएगा.

आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कही बात

उपायुक्त ने गांव के निरीक्षण के दौरान साथ में गए आला अधिकारियों को मौके पर सभी स्थलों का निरीक्षण कराते हुए, लगभग राशि की जानकारी प्राप्त करते हुए, संबंधित पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से तत्काल पत्राचार करते हुए, कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सरकार की ओर मिलने वाली सारी सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को आच्छादित करते हुए, आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की बात कही.

सारूबहार गांव एक पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है, जहां गांव के किनारे भूमि ढलान है. उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अभियंता को कहा कि गांव के ढलान वाले जगहों से धीरे-धीरे मिट्टी का कटाव होगा, जिससे गांव की भूमि कम होती जाएगी, उहोंने वैसे जगहों पर मिट्टी का कटाव न हो, इस दिशा में जल संचयन जैसी योजनाओं का अधिक से अधिक क्रियायन सुनिश्चित कराने को कहा. निरीक्षण के दौरान गांव में कटे पेड़ को देख उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि बिना अनुमति पेड़ काटना कानूनी जूर्म है. ऐसे न करें, प्रकृतिक का संरक्षण करें.

गांव का किया जाएगा समुचित विकास
उन्होंने कहा कि गांव की सहभागिता और जागरूकता से गांव का समुचित विकास किया जा सकता है. गांव में हाथी प्रवेश न करें, इस हेतु बांस और कटहल जैसे पेड़ों को हाथियों के रास्ते पर लगाया जायेगा. जिससे कि हाथी गांव तक न पहुंच सकें, समय रहते ग्रामीणों को हाथी आने की जानकारी मिलेगी, वन समितियों को दिए गए किट से उसे तुरंत गांव से बाहर भगा पाएंगे.


ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में पहली बार उपायुक्त आए है. उपायुक्त ने युवा वर्ग से भी विशेष रूप से बात की. उनके शिक्षा और कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. उपायुक्त ने कहा कि गांव के बुजुर्ग ने गांव के विकास में अपना अहम योगदान दिया है. अब इस गांव के विकास की जिम्मेवारी सभी युवाओं पर है. सरकार की योजना से हट कर कुछ बेहतर करें, अपने लिए एवं गांव-समाज के लिए बेहतर प्लान तैयार कर कार्य करें. कौशल विकास की योजनाओं से गांव के युवा वर्ग को स्कील डेवलाॅपमेंट की योजनाओं से जोड़ा जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि मेहनत ही लक्ष्य की पहली सीढ़ी है.

मेहनत ही लक्ष्य की पहली सीढ़ी
उपायुक्त ने एक-एक स्थानीय भाषा में अनुवाद कराते हुए. ग्रामीणों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया. गांव की ग्रामीण महिलाओं से उपायुक्त ने महिला सशक्तिकरण की जानकारी ली. गांव के उपस्थित बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना का टीका ले चुके थे, उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि आपके गांव के ही बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना का दोनों डोज लेने के बाद आपके सामने स्वस्थ खड़े है. अफवाहों पर ध्यान देने वाले लोगों के लिए जागरूकता का माध्यम हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका 18 प्लस और 45 प्लस के लोगों को निःशुल्क कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. नजदीकी केन्द्र में जाएं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए, कोरोना का टीका लें. आपकी सुविधा के लिए आपके नजदीकि केन्द्र तक टीकाकरण की सेवा का लाभ देने की दिशा में व्यवस्था की गई है.

बांस सिल्क के दिशा में कार्य कराने का निर्देश
उपायुक्त ने इंसीडेंट कमांडर-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जलडेगा को संस्था के सदस्यों को ग्रामीण कोविड मैनेजमेंट टीम में जोड़ने की बात कही. गांव में बांस के पेड़ के उत्पादन को देख उपायुक्त ने बांस कारीगरों को आगे आने की बात कही. उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिले के बांस कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा मे कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त ने बीडीओ को गांव में बांस शिल्क के दिशा में कार्य कराने का निर्देश दिया.

गांव के मुखिया को जंगल क्षेत्र होने के कारण सांप काटने की समस्या से ग्रामीणों को कभी सामना होता होगा. ऐसे में गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य इलाज में समस्या न हो, इसके लिए गांव में 24 घंटे सांप काटने से बचने की दवा उपलब्ध रखने की बात कही.

कृषि कार्य को दिया जाएगा बढ़ावा
गांव के कृषि कार्य को विकसित करने की दिशा में भूमि का अवलोकन किया गया. तकनीकी विधि से गांव में कृषि कार्य को बढ़ावा मिलने से गांव में आर्थिक स्वावलंबन का कार्य होगा. उपायुक्त ने कहा कि पंरम्परागत कृषि के तकनीकी विधि से गांव में जल संचयन और कृषि कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा.

महिला समूह को करें सशक्त
उपायुक्त ने कहा कि गांव के निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाते हुए, उसे कौशल विकास की योजनाओं से जोड़ते हुए, आर्थिक रूप से सशक्त बनाए. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़, महिला समूह को सशक्त करें.

समस्या होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को करें सूचित
जमीन विवाद के मामले से संबंधित जानकारी प्राप्त की. गांव में ऐसे मामले नहीं पाए गए. उपायुक्त ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए, कहा कि सही से नियमों का पालन करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को सूचित करें. मौके पर कृष्ण बिहारी निदेशक आत्मा, सुजान मुंडा सांसद प्रतिनिधि, विजय राजेश बारला बीडीओ जलडेगा, सीओ जलडेगा, अनिल गुप्ता कार्यपालक अभियंता पेयजल विभाग, डेविड ए ढोढराय एसडीपीओ सिमडेगा, संदीप कुमार थाना प्रभारी ओडगा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Last Updated : May 20, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details