झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः कोविड पाॅजिटिव गर्भवती महिला की चिकित्सकों ने कराई डिलीवरी - सिमडेगा में कोविड पाॅजिटिव गर्भवती महिला की डिलीवरी

सिमडेगा के सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने कोविड संक्रमित गर्भवती महिला की सिजेरियन ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहें हैं.

delivery of covid positive pregnant woman in simdega
कोविड पाॅजिटिव गर्भवती महिला का प्रसव

By

Published : May 20, 2021, 2:57 PM IST

सिमडेगा: जिला सदर अस्पताल के सी-वार्ड में चिकित्सकों ने एक कोविड संक्रमित गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई है. दरअसल वार्ड में भर्ती 36 साल की कोविड संक्रमित गर्भवती महिला ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ हैं. डीसी ने डॉक्टरों सहित एमरजेंसी मेडिकल टीम को बधाई दी.


इसे भी पढ़ें-लापरवाही: सदर अस्पताल में गर्भवती महिला ने अस्पताल गेट पर ही बच्चे को दिया जन्म, समय पर नहीं मिला बेड


डीसी ने कहा कि सदर के डाॅक्टर और मेडिकल टीम कोविड मरीजों को चिकित्सीय सेवा दे रहें. इधर सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. सिकरियाटांड़ निवासी ग्रामीण महिला ने सदर अस्पताल में इलाजरत रहते हुए स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. प्रसव कराने के दौरान डाॅ ममता एम कूजूर, डाॅ मनोज मेहता, डाॅ भानु पी साहु और ओटी टीम शामिल थी. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं और बच्चे की स्वास्थ्य सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details