सिमडेगा:जिले में यास तूफान ने कहर बरपाया है. ग्रामीण भागों में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. उपायुक्त सुशांत गौरव ने सुदूर बोलबा प्रखंड अंतर्गत बेहरीनबासा पंचायत के कुड़पानी गांव में तूफान पीड़ितों तक पहुंचे. लगातार बारिश से बोलबा प्रखंड के कुड़पानी के ग्रामीणों के मिट्टी के मकान टूटकर गिर गए. इससे घर के एक सदस्य के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसका प्रशासन की मदद से इलाज कराया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में सड़क पर एलियन LIVE! लोगों ने कहा- ये भूत है यास तूफान पीड़िता शबीना बाड़ा और उनके परिवार के सदस्यों ने उपायुक्त को आपबीती बताई. जिस पर उपायुक्त ने बीडीओ को बिरसा आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. आर्थिक रूप से पशुपालन यथा बकरी, सुअर, मुर्गी पालन जैसी योजनाओं का लाभ जेएसएलपीएस के जरिए देने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड परिवार के पास है. यास चक्रवात के मद्देनजर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री दी गई है.
जलमीनार की मरम्मत का निर्देश
इसके बाद उपायुक्त ने गांव के ग्रामीणों के साथ भ्रमण किया. आवश्यक मूलभूत सुविधाएं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित कार्य का जायजा लिया. गांव के युवाओं और अभिभावकों से इस दौरान मुलाकात की. गांव की सृष्टि मिंज सहित उपस्थित गांव के युवाओं से शिक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की. फिलहाल कोरोना के कारण विद्यालय बंद है.
उपायुक्त ने कहा कि डिजिटल माध्यम का उपयोग करें, गांव के लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं, इसका प्रयोग करें. गांव के युवाओं को समय के महत्व को समझाते हुए, समय के साथ स्वंय को विकसित करने की बात कही. तेजस्वनी प्राॅजेक्ट को ग्राउंड लेबल पर एक्टिव करने का निर्देश दिया.
वहीं, गांव में खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत का निर्देश दिया. बोलबा के बेहरीनबासा पंचायत का कुड़पानी गांव जंगलों की आबादी से घिरा हुआ है, जिससे हाथियों के आने की संभावना अधिक होती है. ग्रामीणों से बातचीत के दौरान मुखिया मद से 15वें वित्त आयोग की निर्धारित राशि से गांव के लोगों को हाथियों के कहर से बचाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.