सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव और पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज की संयुक्त अध्यक्षता में मानव और बाल तस्करी से संबंधित मामलों पर समीक्षा की गई. जिसमें सभी थाना प्रभारी को मानव तस्करी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया. मानव तस्करी रोकने के लिए जिले के हर थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने मानव तस्करी को रोकने के लिए पुलिस को ग्रामीणों और जेएसएलपीएस की सखी मंडल से भी मदद लेने को कहा, साथ ही उन्होंने इसे लेकर गांवों में अभियान चलाने को कहा.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में एसटी, एससी एक्ट के तहत महिलाओं का किसी भी प्रकार का शोषण किया जा रहा हो, तो तत्काल दोषी को पकड़ें और महिला को आईटीडीए विभाग के माध्यम से मुआवजा दिलाएं. जिले में बाल यौन शोषण होने पर पोक्सो एक्ट के तहत दोषी को कठोर सजा देने का प्रावधान है और चाइल्ड वेलफेयर काॅन्सेलिंग के जरिये बच्चे को मुआवजा दिया जाता है.