झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनुकंपा और स्थापना समिति की बैठक, कई लोगों की नियुक्ति की हुई अनुशंसा

सिमडेगा में डीसी सुशांत गौरव ने जिला अनुकंपा समिति और स्थापना समिति के साथ बैठक की. इस बैठक में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पर चर्चा की गई.

DC meeting with anukampa and sthapana samiti in simdega
अनुकंपा और स्थापना समिति की बैठक

By

Published : Apr 25, 2021, 10:10 AM IST

सिमडेगा: डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति और स्थापना समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. जिला स्थापना उप समाहर्ता की ओर से सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विभाग/कार्यालयों से प्राप्त आवेदन-प्रस्ताव को समिति के समक्ष उपस्थापित किया गया. डीसी ने अनुकंपा से संबंधित सभी आवेदन और प्रस्ताव पर विस्तृत समीक्षा की.

ये भी पढ़ें-रांची:ऑक्सीजन रिफिल प्लांट में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती

बैठक में मोहन उरांव के आश्रित बेटे को चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की गई. वहीं, प्रदीप कुमार के बेटे को तृतीय या चतुर्थ वर्गीय पद पर शिक्षा विभाग अंतर्गत नियुक्त करने की अनुशंसा की गई. रामजतन राय के बेटे को भी तृतीय या चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की गई. देवेंद्र सिंह के बेटे को समाहरणालय संवर्ग अंतर्गत तृतीय या चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. श्यामनाथ बेसरा के बेटे को चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. भूतपूर्व चौकीदार ज्योतिष कंडूलना को संख्या 4/6 अंतर्गत चौकीदार के पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की गई.

जानकारी के मुताबिक सरकारी नौकरी के दौरान मृत सरकारी कर्मचारी के आश्रितों को नियमानुसार जांचोपरांत समिति ने सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने का फैसला लिया.उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार के नियमानुसार अनुकंपा के आधार पर नौकरी से संबंधित मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन किया जाए. बैठक में अपर समाहर्ता सहित अनुकंपा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details