झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप की तैयारी शुरू, DC ने लिया स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ का जायजा - सिमडेगा में डीसी ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का जायजा लिया

11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन सिमडेगा में 10 से 21 मार्च तक होगा. इसे लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई, रंग रोगन, खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, प्रैक्टिस के मैदान को लेकर कई निर्देश दिए.

dc inspected preparation of national sub junior women hockey championship in simdega
DC ने लिया एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का जायजा

By

Published : Feb 14, 2021, 4:26 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त ने 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 के आयोजन को लेकर हाॅकी स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को व्यवस्था, सफाई रंग-रोगन सहित कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए. इसमें स्टेडियम परिसर के इर्द गिर्द साफ-सफाई, निर्मित भवनों का रंग-रोगन कराने का निर्देश दिए. हालांकि एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य चालू है. इसके पश्चात उपायुक्त सुशांत गौरव ने जिला खेल विभाग की समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें उन्होंने 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप पर विस्तृत चर्चा की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-सिमडेगा में लगा कृषि प्रदर्शनी मेला, उपायुक्त ने दी खेती में तकनीक के प्रयोग की सलाह

27 राज्यों की खिलाड़ी होंगी शामिल
उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि 10 से 21 मार्च तक सिमडेगा स्टेडियम में हॉकी चैंपियनशिप खेली जानी है, जो सिमडेगा के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इसमें 27 राज्यों की महिला हाॅकी खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. हॉकी चैंपियनशिप 2021 को सफल बनाने में कोई त्रुटि न रहे, ये पूर्व में सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होने अधिकारियों से कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसकी पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर समय से पूर्ण करें. इसके अलावा सिमडेगा में एथलेटिक्स स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम के निर्माण से संबंधित भी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि खेल के क्षेत्र में सिमडेगा को और भी आगे ले जाना है, इसके लिए वे प्रयासरत हैं. जल्द ही एथलेटिक्स स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम की कार्ययोजना को धरातल पर उतारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details