झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: DC ने निर्माणाधीन ICU वार्ड का किया निरीक्षण - सिमडेगा डीसी ने आईसीयू वार्ड का किया निरीक्षण

सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव ने सदर अस्पताल के निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. कोविड के मद्देनजर उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इसके साथ ही कहा कि आने वाले समय में सदर अस्पताल में आईसीयू की 100 बेड की सुविधा होगी. इस दिशा में भी जिला प्रशासन कार्य कर रहा है.

dc inspected of icu ward under construction in simdega
आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते डीसी

By

Published : Apr 25, 2021, 12:56 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव ने सदर अस्पताल में अवस्थित भवन में निर्माणाधीन 50 बेड के आईसीयू रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के निर्माण कार्य को गुणवता पूर्ण करें. कमरों के निरीक्षण के क्रम में कार्य कर रहे संवेदक से उपायुक्त ने भवन के सुव्यवस्थित साज सहित बिजली वायरिंग के कार्य, पेंट-पुटी का कार्य और भवन की वास्तु स्थिति की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने कोविड सर्किट का किया उद्घाटन, जरूरत पड़े तो 104 पर करें कॉल

डीसी ने दिए कई निर्देश

कमरों के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त बिफरे और कहा कि पूरे दीवार में दो कोट पुटी करें. उन्होंने कमरे के दीवार में सिपेज को देख कहा कि छत में टारकोलिन का कार्य करायें. आइसीयू में किये जा रहे बिजली और वायरिंग के कार्य की निगरानी के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि आईसीयू रूम में महंगे और बड़ी मशीन की उपलब्धता होगी. उसके अनुरूप वायरिंग के तार की गुणवता पर ध्यान दें. अच्छे क्वालिटी के तार हो, वायरिंग पूरी निगरानी में करें. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में 50 बेड के आईसीयू की सुविधा जल्द ही शुरू होगी. सिविल सर्जन और नोडल पदाधिकारी सभी कार्याें के लिए अगल-अलग टीम बनाकर एक साथ सभी बिंदुओं पर कार्य करें. उन्होंने सिविल सर्जन से आईसीयू रूम बहाल किये जाने वाली सुविधा की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली.


आईसीयू भवन का लिया जायजा
उपायुक्त ने कहा कि भवन के कार्य पूर्ण होने के बाद त्वरित गति से आईसीयू की सभी मूलभूत सुविधा ससमय मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त ने भवन की छत पर चढ़ सदर अस्पताल के भवन की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने मरम्मती योग्य कार्य की ओर नोडल पदाधिकारी को इंगित करते हुए साफ-सफाई के साथ दीवारों में पेंट कराने की बात कही. उन्होंने छत की ढलाई का भी जायजा लिया. भवन के छत में टारकोलिन कराने का निर्देश दिया.


50 बेड आईसीयू की सुविधा बहाल
उपायुक्त ने लोगों को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बेहतरीकरण और आवश्यकताओं का आंकलन करते हुए निर्माण कार्य तेजी से कार्य किये जा रहे हैं. सदर अस्पताल में 50 बेड आईसीयू की सुविधा बहाल की जा रही है. आने वाले समय में सदर अस्पताल में आईसीयू की 100 बेड की सुविधा होगी. इस दिशा में भी जिला प्रशासन कार्य कर रहा है.

लोगों की सहायता के लिए मोबाइल नंबर जारी

उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि जिला कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 6207651659 और लैंडलाइन नंबर 06525226430 जारी किया है. इस कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सुविधा और चिकित्सा के लिए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत फोन करें. प्रशासन की ओर से ससमय सहयोग करते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर चूक न हो, लोग जागरूक रहें, जिला प्रशासन आपके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details