सिमडेगा: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से कई पहल की जा रहीं हैं. अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू कक्ष का उपायुक्त ने शुभारंभ किया. उपायुक्त सुशांत गौरव सदर अस्पताल पहुंचे और आईसीयू बेड से लैस भवन का निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था का जायजा भी लिया. वहीं डाॅक्टर सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति से भी अवगत हुए. उन्होंने कहा कि जिले में सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. जल्द ही 50 बेड के आईसीयू की भी सुविधा भी शुरू होगी.
ये भी पढ़ें-सांसों के मसीहा बनकर उभरे समाजसेवी बाबा बलियासे, निःशुल्क मुहैया करा रहे ऑक्सीजन
नर्सों से मुलाकात की
उपायुक्त ने आईसीयू कक्ष का शुभारंभ करने के उपरांत सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पीपीई किट पहने कोविड मरीजों को इलाज की सेवा दे रहीं नर्सों से मुलाकात की. उन्होंने उपस्थिति की जांच की. जिला प्रशासन की ओर से कोविड के मद्देनजर किसी भी प्रकार की कमी और चूक न हो इस दिशा में हर कार्य के पहलुओं का आकलन किया गया.