सिमडेगा: एक बार फिर ईटीवी भारत जनता की आवाज बना है. जन सरोकार और जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर हमेशा से ईटीवी भारत अपनी भागीदारी निभाता रहा है. देश के लिए ओलंपिक खेलने टोक्यो गई सलीमा टेटे का मैच उनके परिजन और गांव वाले नहीं देख पा रहे हैं. जिला प्रशासन ने जानकारी होते ही मामले पर संज्ञान लेते हुए बड़कीछापर गांव (Badkichhapar Village) में परिजनों और गांव वालों को मैच दिखाए जाने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें-Tokyo Olympic: बदहाल गांव और घर, सलीमा टेटे का मैच नहीं देख पा रहे लोग
डीसी ने ईटीवी भारत का किया शुक्रिया
सलीमा टेटे के गांव में ग्रामीणों के मैच नहीं देख पाने से परेशान हैं. इसी को लेकर उपायुक्त सुशांत गौरव (Deputy Commissioner Sushant Gaurav) का कहना है कि ईटीवी भारत के जरिए उन्हें मामले की जानकारी मिली. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि अगले 24 घंटे में बड़कीछापर गांव में टीवी और एलईडी वैन की व्यवस्था की जाएगी. इससे उनके माता-पिता समेत पूरे गांव वाले आसानी से मैच देख सकेंगे. जनता की आवाज बनकर ईटीवी भारत ने इस मामले पर तत्परता से संज्ञान लिया है.