सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-मनोहरपुर रोड निर्माण कार्य में लगे पोकलेन को अज्ञात अपराधियों ने बुधवार रात करीब 2 बजे आग के हवाले कर दिया. इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, कोलेबिरा थाना से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर बोंगराम पेट्रोल पंप के पास पोकलेन खड़ी थी. जिसे बीती रात अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. लगातार जिले में इस तरह की घटना होती आ रही है. जहां पोकलेन में आग लगाई गई वहीं पास में ही पेट्रोल पंप भी है. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि अपराधी इस तरह की वारदात को अंजाम देकर दहशत का माहौल कायम करना चाहते हैं.
कोलेबिरा से मनोहरपुर तक रोड निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन कोलेबिरा के बोंगराम के पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी. जिसे अपराधियों ने जला दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभारी अंशु कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जैसे ही इस मामले की जानकारी एसपी सौरभ कुमार को मिली उन्होंने एसडीपीओ और निर्देश घटना पर पहुंच कर निरीक्षण के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द की पकड़ लिया जाएगा. कोलेबिरा में सीएम हेमंत सोरेन का भी 29 नवंबर को कार्यक्रम तय है. उनके आने से पहले इस तरह की वारदात होने से अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: