सिमडेगा:बानो थाना क्षेत्र के जराकेल पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने फायरिंग कर प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर सहित दो लोगों को घायल कर दिया. पीएलएफआई का पूर्व एरिया कमांडर विनोद मुंडा और विजय सिंह लचरागढ़ से गैस सिलेंडर लेकर बानो की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने एक वाहन से पीछा करते हुए चलती गाड़ी में ही दोनों पर फायरिंग की, जिससे विनोद मुंडा और विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह घटना जराकेल पेट्रोल पंप से महज 200 मीटर की दूरी पर घटी, जिसके बाद घायल अवस्था में ही दोनों मोटरसाइकिल चलाते हुए किसी प्रकार थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी आलोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र का अवलोकन किया और मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की. इधर, घायल दोनों व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के पश्चात रिम्स रेफर कर दिया गया.