झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Simdega: कोलेबिरा घाटी में स्क्रैप तार लोड ट्रक की लूट, तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम - कोलेबिरा थाना

सिमडेगा के कोलेबिरा घाटी में स्क्रैप तार लोड ट्रक की लूट हुई है. तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. ट्रक चालक को पेड़ से बांधकर अपराधी माल लोड ट्रक ले भागे. ट्रक चालक ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-July-2023/jh-sim-01-daylight-truck-roberry-vis-byte-jh10018_30072023202323_3007f_1690728803_533.jpg
Scrap Wire Load Truck Looted In Simdega

By

Published : Jul 31, 2023, 2:58 PM IST

सिमडेगा:जिले के रांची-राउरकेला एनएच 143 स्थित कोलेबिरा घाटी में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े स्क्रैप लोड ट्रक लूट लिया. जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक (नंबर JH09AM0187) बोकारो इलेक्ट्रोस्टील प्लांट से स्क्रैप तार का बंडल लेकर राउरकेला जा रहा था. इसी दौरान कोलेबिरा के छगलीबंधा गांव पार करते ही घाटी पहुंचने पर कार सवार अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक किया और ट्रक के सामने कार रोक दी. इसके बाद कार से तीन अपराधी उतरे और ट्रक चालक से कहा कि कार के अंदर साहब बैठे हैं मिल लो. इस पर ट्रक चालक ने पूछा कि किस साहब से मिलना है. इतना बोलते ही तीनों अपराधी ट्रक चालक से मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में मुहर्रम के दिन पसरा मातम, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की दुर्घटना में हुई मौत

अपराधियों ने चालक को जंगल लेकर पेड़ से बांध दियाः अपराधियों ने ट्रक चालक से मारपीट के बाद चालक को पास के जंगल में ले जाकर रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया. साथ ही चालक के पास रखा पैसा, पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस यहां तक कि मोबाइल फोन छीन कर अपने साथ ले गए, ताकि ट्रक चालक घटना की जानकारी किसी को नहीं दे सके. इसके पश्चात तीनों अपराधी स्क्रैप तार लोड ट्रक को लेकर फरार हो गए.

ट्रक चालक ने थाना पहुंचकर सुनाई आपबीतीःअपराधियों के जाने के बाद ट्रक चालक दुलाल महतो ने किसी तरह रस्सी से बंधे अपने हाथ-पैर खोलकर हाई-वे तक पहुंचा और दूसरे ट्रक चालक से मदद लेकर सिमडेगा थाना पहुंचा. ट्रक चालक ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. चुंकि घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र में हुई थी इसलिए सिमडेगा पुलिस के साथ ट्रक चालक कोलेबिरा थाना पहुंचा और मामले की जानकारी दी. जिसके बाद कोलेबिरा और सिमडेगा पुलिस संयुक्त रूप से मामले की छानबीन में जुट गई है.

दिनदहाड़े लूट की वारदात बना चर्चा का विषयः हालांकि दिनदहाड़े एनएच 143 पर ट्रक लूट की घटना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों ने कहा कि घटना से पता चलता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. दिन के उजाले में भी अपराधी बेखौफ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और पुलिस को भनक भी नहीं मिलती है. लोगों ने सिमडेगा पुलिस से अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details