झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोलेबिरा थाना प्रभारी निलंबित, पुलिस जवान आत्महत्या मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई - पुलिस जवान सत्यजीत की आत्महत्या

सिमडेगा में जवान के आत्महत्या मामले में कोलेबिरा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने के कारण ये कार्रवाई की गई है. Police Jawan suicide case in Simdega.

Police Jawan suicide case in Simdega
Police Jawan suicide case in Simdega

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 11:59 AM IST

सिमडेगा:जिला केकोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस जवान सत्यजीत की आत्महत्या करने के मामले की जांच के लिए डीआइजी अनूप बिरथरे शुक्रवार को कोलेबिरा पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जांच की. इस दौरान थाना पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई. जिसके बाद थाना प्रभारी के निलंबन का आदेश दिया गया. इस आदेश पर कार्रवाई करते हुए एसपी सौरभ कुमार ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें:पुलिस कस्टडी में पुलिस जवान आत्महत्या मामले में जांच शुरू, डीआईजी पहुंचे सिमडेगा

इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि बुधवार को सत्यजीत कुमार बिना वर्दी के सरकारी हथियार के साथ थाना से निकले थे. बिना किसी सूचना के हथियार लेकर थाना से बाहर जाना थानेदार के स्तर की गलती मानी गयी. गुरुवार की रात सत्यजीत कच्छप को पुलिस हिरासत में थाने लाया गया. पुलिस जब उन्हें अपनी जीप में बैठाकर थाना लाई तो सत्यजीत कच्छप से उसका सरकारी हथियार जब्त नहीं किया. जवान काफी नशे में थे और कुछ घंटे पहले सत्यजीत कच्छप ने हवाई फायरिंग भी की थी.

हिरासत में लेने के बावजूद नहीं जब्त किया गया हथियार:ऐसे में पुलिसकर्मियों द्वारा थाने लाये जाने के बावजूद सत्यजीत के पास ही हथियार को छोड़ दिया गया था. बाद में उसी हथियार से सत्यजीत कच्छप ने खुद को गोली मार ली. जांच में पाया गया कि अगर सत्यजीत को थाना लाए जाने के क्रम में उनके सरकारी हथियार को जब्त कर लिया जाता तो इस घटना को रोका जा सकता था. सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक स्तर पर थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details