सिमडेगा: दुर्गा पूजा के मद्देनजर सिमडेगा में एक्साइज विभाग और सिमडेगा पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की. जिसमें एक्साइज विभाग और पुलिस को सफलता मिली है. इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में जावा महुआ और देसी शराब की खेप जब्त की है.
सिमडेगा में अवैध शराब के खिलाफ एक्साइज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 5000 केजी जावा महुआ और 700 लीटर अवैध शराब नष्ट - झारखंड न्यूज
एक्साइज विभाग और सिमडेगा पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. जिसमें टीम को सफलता भी मिल रही है. इस क्रम में सदर थाना क्षेत्र के गांव में टीम ने छापेमारी कर कई घरों से देसी शराब जब्त कर लिया. साथ ही कई क्विंटल जावा महुआ भी बरामद किया है. Raid against illegal liquor in Simdega.
Published : Oct 18, 2023, 9:23 PM IST
सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र के सांयपुर गांव में छापेमारीःदुर्गा पूजा के दौरान नशापान से माहौल खराब ना हो इसी उद्देश्य से उपायुक्त अजय कुमार सिंह के निर्देश पर एक्साइज विभाग ने सिमडेगा पुलिस की मदद से बुधवार की अहले सुबह सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र के सांयपुर गांव में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने घरों की तलाशी के दौरान करीब 5000 केजी जावा महुआ और 700 लीटर देसी शराब जब्त कर लिया. बाद में जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया.
कार्रवाई के दौरान टीम को करना पड़ा विरोध का सामनाःहालांकि कार्रवाई के दौरान एक्साइज विभाग और पुलिस के पदाधिकारियों को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में पुलिस ने गांव की महिलाओं को समझाया कि सरकार की फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जुड़कर यह शराब का गंदा धंधा बंद करें और अच्छा व्यापार कर इज्जत का जीवन व्यतीत करें.
गांव की महिलाओं ने शराब का कारोबार नहीं करने का दिया भरोसाः वहीं पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद महिलाओं ने भरोसा दिया कि वो दोबारा शराब नहीं बेचेंगी और ना आसपास शराब बनने देंगी. वहीं छापेमारी टीम में एक्साइज विभाग के एसआई दिलीप कुमार शर्मा, सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता आदि मौजूद थे.