झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया कोविड केयर सेंटर

सिमडेगा में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. इस खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि कोरोना मरीजों को इलाज करने में ज्यादा परेशानी झेलनी न पड़े.

covid-care-center-built-at-polytechnic-college-in-simdoga
पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया कोविद केयर सेंटर

By

Published : Apr 18, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 6:06 AM IST

सिमडेगाःजिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इससे दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना मरीजों की बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए, इसे लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूम में विकसित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःसिमडेगा: उपायुक्त ने मडंलकारा का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

डीसी सुशांत गौरव ने अधिकारियों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कॉलेज कैंपस में स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ बिजली, पानी, शौचालय और बेड की उपलब्धता का जायजा लिया. डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूम में विकसित किया गया है. कुछ काम शेष बचा है, जिसे अगले दो-तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों का इस सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

Last Updated : Apr 19, 2021, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details