सिमडेगाःजिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इससे दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना मरीजों की बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए, इसे लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूम में विकसित किया जा रहा है.
सिमडेगाः पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया कोविड केयर सेंटर
सिमडेगा में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. इस खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि कोरोना मरीजों को इलाज करने में ज्यादा परेशानी झेलनी न पड़े.
यह भी पढ़ेंःसिमडेगा: उपायुक्त ने मडंलकारा का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
डीसी सुशांत गौरव ने अधिकारियों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कॉलेज कैंपस में स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ बिजली, पानी, शौचालय और बेड की उपलब्धता का जायजा लिया. डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूम में विकसित किया गया है. कुछ काम शेष बचा है, जिसे अगले दो-तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों का इस सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.