झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: कुशल प्रबंधन से घट रही संक्रमितों की संख्या, 4187 हुए स्वस्थ - सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव

सिमडेगा में पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है. सोमवार तक कुल 5,221 लोग संक्रमित पाये गए हैं. इनमें से 4187 मरीज स्वस्थ हुए हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या 970 है. कुल 64 मरीजों की मृत्यु हुई है.

corona patients are recovering in simdega
सिमडेगा: कुशल प्रबंधन से घट रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 4187 मरीज स्वस्थ

By

Published : May 11, 2021, 2:03 PM IST

सिमडेगा:इरादे अगर मजबूत हों तो चट्टानों से भी पानी निकाला जा सकता है. जिले में इसकी मिसाल देखने को मिल रही है. यहां प्रशासन के बेहतर कुशल प्रबंधन से कोरोना महामारी पर लगाम लगती दिख रही है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार के बीच सिमडेगा जिले में मरीजों की संख्या घटी है. सोमवार तक कुल 5,221 लोग संक्रमित पाये गये हैं और 4,187 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-दिल से सलामः मुसीबत में फंसे लोगों को निःशुल्क पहुंचा रहे दवा, जानिए कौन है ये शख्स ?

बता दें कि जिले में एक्टिव केस की संख्या 970 हैं, जबकि 64 मरीजों की मृत्यु हुई है. अगर 6 दिनों की कोरोना रिपोर्ट की बात करें तो कुछ इस तरह के आंकड़े सामने आए हैं.

5 मई- 106 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 124 मरीज स्वस्थ्य, 5 मरीजों की मौत
6 मई- 174 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 107 लोग स्वस्थ, 1 की मौत
7 मई- 131 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 130 लोग स्वस्थ, 4 मरीजों की मौत
8 मई- 103 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 111 लोग स्वस्थ, 1 की मौत
9 मई- 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, रिकॉर्ड 301 लोग स्वस्थ, 1 की मौत
10 मई- 151 लोग कोरोना पॉजीटिव, 106 लोग स्वस्थ्य, 3 लोगों की मौत

इसे भी पढ़ें-मददगार मैकेनिकः गैरेज मिस्त्री की टोली मरीजों को पहुंचा रहा निशुल्क ऑक्सीजन

पिछले 6 दिनों में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 751 रही, जबकि कोरोना संक्रमण से 879 मरीज स्वस्थ्य हुए. इसके अलावा 15 लोगों की मौत हो गई. 5 से 10 मई तक सिमडेगा जिले में कोरोना संक्रमित मरीज, स्वस्थ मरीज और मृतकों की संख्या का तुलनात्मक विश्लेषण सिमडेगा जिले के लिए बहुत ही सकारात्मक संकेत है कि पॉजिटिव मरीजों की तुलना में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है.

सिमडेगा उपायुक्त की रंग लाई महनत
निश्चित तौर पर सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव की ओर से योजनाबद्ध तरीके से लगातार किये जा रहे अथक प्रयास का नतीजा है, जो जिले के कर्मियों को उनकी कार्य कुशलता के मुताबिक काम बांटकर स्वयं लगातार निरीक्षण करते हुए उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. सिमडेगा को एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिसके बदौलत रिकवरी रेट का प्रतिशत पिछले 6 दिनों में उम्मीद से कहीं ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details