झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा:जिले में मिला कोराना पॉजिटिव, संक्रमित व्यक्ति के परिवार को किया गया क्वारेंटाइन - Corana positive infected person found in the simdega

सिमडेगा में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच करवाई जा रही है.

Corana positive infected person found in the simdega
सिमडेगा जिले में मिला कोराना पॉजिटिव

By

Published : Apr 16, 2020, 11:16 AM IST

सिमडेगा: भारत में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है. सिमडेगा में बीते मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है और संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच करवाई जा रही है. संक्रमित व्यक्ति के परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए सांसद पीएन सिंह, दिल्ली से लौटे थे धनबाद

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचा था युवक

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित सिमडेगा के ठेठईटांगर का निवासी है और युवक तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोहरदगा गया हुआ था. जो बीते 1 अप्रैल को लोहरदगा से 40 दिनों के जमात में भाग लेकर लौटा था. संक्रमित युवक का सैंपल 11 अप्रैल को भेजा गया था. जिस दौरान कुल 32 लोगों का सैंपल भेजा गया था. जिसमें 31 लोगों का नेगेटिव आया था और एक 17 वर्षीय युवक का सैंपल पॉजिटिव पाया गया.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन


अलर्ट मोड पर काम कर रहा है प्रशासन
इधर मरीज के सूचना मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. ठेठईटांगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के 3 किलोमीटर की परिधि वाले क्षेत्र को प्रशासन ने सील कर दिया है. साथ ही साथ वहां पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है. जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर न सके और अंदर का व्यक्ति बाहर न जा सके. टैंकरों के माध्यम से उन सभी क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है.


संक्रमित युवक के संपर्क में आने व्यक्तियों की जांच करवा रही प्रशासन

प्रशासन भी संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच करवा रही है. जिससे कि संक्रमण के खतरे का पता लगाया जा सके. साथ ही क्षेत्र में सर्वे का काम भी कराया जाएगा.


क्या है सिविल सर्जन का कहना

सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिन्हा ने आम लोगों से अपील की है कि सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. रेगुलर अपने हाथों को धोएं, प्रतिदिन मास्क का उपयोग करें. जिससे कि इस महामारी से खुद और समाज के अन्य लोगों का बचाव किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details