झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सहकारी बैंक का 15 दिनों से लिंक फेल, परेशान होकर बैरंग लौट रहे ग्रामीण - सिमडेगा में झारखंड राज्य सहकारी बैंक का लिंक फेल

सिमडेगा स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक (jharkhand state co-operative bank) का लिंक पिछले पंद्रह दिनों से फेल है. जिसकी वजह से दूर-दराज गांव से बैंक आने वाले खाताधारकों (account holder) को काफी परेशानी हो रही.

cooperative bank link failed in simdega
झारखंड राज्य सहकारी बैंक

By

Published : Jun 3, 2021, 11:53 AM IST

सिमडेगा: जिला के कुरडेग प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक (jharkhand state cooperative bank) का लिंक पिछले पंद्रह दिनों से फेल है. जिस कारण बैंक के खाताधारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस महामारी ने पूर्व से ही लोग की परेशानी बढ़ा रखी है. दूरदराज गांव से बैंक आने वाले ग्रामीण बिना पैसों की निकासी के अपने घर लौटने को विवश हैं.

इसे भी पढ़ें-सिमडेगा: यास तूफान से नुकसान का डीसी ने लिया जायजा, मदद का दिया भरोसा

ग्रामीण सरकारी योजना जैसे मनरेगा (MNREGA), प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhanmantri aawas yojna), वृद्धा पेंशन (vridha Pension), विधवा पेंशन (widow pension) जैसे पैसों के लिए भटक रहे हैं. डिजिटल होते कार्य और संचार सुविधा की बड़ी-बड़ी बातें तो बहुत सुनने को मिलती है, लेकिन हकीकत बीते 15 दिनों से बैंक का फेल हुआ लिंक बयां कर रहा है. इस संबंध में बैंक के सहायक प्रबंधक कहते हैं कि वज्रपात के कारण बैंक के सारे नेटवर्क के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए है, जिससे कार्य करने में अनेकों समस्या उत्पन्न हो रही. उन्होंने कहा कि प्रधान कार्यालय रांची को इसकी सूचना दे दी गई. महामारी के कारण टेक्निकल टीम (technical team) आने में असमर्थ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details