सिमडेगा: शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में रामेश्वर उरांव ने रघुवर दास को इतिहास का खतरनाक शासक बताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से पार्टी हित में काम करने की बात कही.
वहीं, रामेश्वर उरांव ने दावा किया कि अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करते हुए कांग्रेस इस बार झारखंड में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन छीनने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन करना चाहती है. रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को भगोड़ा बताते हुए कहा कि मेडिकल से पुलिस सेवा में भागा जिसके बाद पुलिस सेवा छोड़ कर राजनीति में गए.