झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश - Protest against the central government in Simdega

सिमडेगा में जिला कांग्रेस कमेटी ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेसियों ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 24, 2021, 5:44 PM IST

सिमडेगा: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को केंद्र सरकार के विरुद्ध सड़कों पर प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव की अगुवाई में सिमडेगा कांग्रेस कमेटी द्वारा साइकिल यात्रा निकालकर पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दाम के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया.

यह भी पढ़ेंःगेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 150 बीघे की फसल जलकर राख

काग्रेसियों ने देशभर में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को दोषी बताया. विदित हो कि बीते कुछ महीनों में पेट्रोलियम पदार्थों के अलावा खाद्य सामग्री सहित मूलभूत जरूरत के सामानों में भी बेतहाशा मूल्य वृद्धि हुई है. जिसका सीधा असर आम जनता की जेबों पर पड़ रहा है.

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना को गरीबों से पैसे लूटने का जरिया बताया हैं. उनका कहना है कि उज्जवला योजना के तहत फ्री में सिलेंडर दिया गया. परंतु गैस सिलेंडर के दाम को बढ़ाकर लगभग ₹900 कर दिया गया है.

तेल के दाम आसमान छू रहे

ऐसे में एक गरीब कैसे सिलेंडर भरवा पाएगा. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने केंद्र की सरकार को गूंगी और बहरी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है. वह तो बस पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही है, जब से भाजपा की सरकार बनी है. उस वक्त से आज तक केंद्रीय करो को 850% बढ़ा दिया गया है जिससे तेल के दाम आसमान छू रहे हैं.

साथ ही केंद्र पर देश की संपत्ति बेचने का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि अब तो बस हवा पानी ही बच गया है. रेलवे, एयरपोर्ट, इंडियन ऑयल सहित अन्य सरकारी उपक्रमों को तो वर्तमान की केंद्र शासित भाजपा सरकार ने बेचना प्रारंभ कर ही दिया है. इस दौरान जिला अध्यक्ष अनूप केसरी, रावेल अकड़ा, सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details