सिमडेगा: जिले में 5 अगस्त से पारा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. झारखंड राज्य अनुबंधित एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम और पारा चिकित्साकर्मी संघ के बैनर तले हड़ताल की जा रही है. इस हड़ताल में सत्ताधारी कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी जोसिमा खाखा भी हैं. वो स्वास्थ्यकर्मी हैं और अनुबंधकर्मी संघ की जिलाध्यक्ष भी हैं.
इस दौरान जोसिमा खाखा ने कहा कि झारखंड सरकार अनुबंध कर्मियों की अनदेखी कर रही है. इसलिए वे लोग अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना चुके हैं. मांगें पूरी नहीं होने तक वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे. अनुबंध कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के गेट के बाहर जमा होकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन अनुबंध कर्मियों की मानें तो यह अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिसमें समायोजन, दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि, सामूहिक बीमा, मृत्यु लाभ सहित अन्य मांगें शामिल हैं.