सिमडेगा:कोलेबिरा घाटी से लेकर बांसजोर बॉर्डर तक सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो हुए हैं. बावजूद इसके अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं. सरकार लगातार विकास के दावों की लिस्ट गिनाती है, लेकिन हकीकत यहां कुछ और ही बयां हो रही है. यहां की सड़क बदहाली के आंसू बहा रही हैं. मरम्मत के अभाव में एनएच 143 की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि साधारण चाल में भी गाड़ी के कल पुर्जे ढीले हो जाएं. इस सड़क से आना-जाना काफी मुश्किल हो गया है, वहीं लोगों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है.
एनएच 143 में सड़कों की हालत खस्ता दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीण खराब सड़क के कारण शहर नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य जांच के लिए पड़ोसी जिलों में जाने वाले मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि खराब हो चुकी सड़कों का दोनों विधायकों ने भ्रमण कर जायजा लिया, बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है.
भाजपा नेता सुजान मुंडा ने कैबिनेट मंत्री व खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा से मिलकर कोलेबिरा से बांसजोर बॉर्डर तक एनएच 143 की स्थिति से अवगत कराया, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने जांच कराकर संबंधित विभाग को निर्देशित करने की बात कही. सुजान मुंडा ने मंत्री को आवेदन सौंपते हुए जल्द ही इस समस्या पर सुधार करने की अपील की है.
पढ़ें:ट्रेलर और ट्रक की टक्कर के बीच फंसी कार, 7 लोग गंभीर रूप से घायल
एनएच 143 में इन दिनों दुर्घटनाएं काफी बढ़ गईं हैं. खराब हो चुकी सड़कों के कारण आए दिन वाहन ड्राइवर अपना नियंत्रण खोकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, जिसमें दोपहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन शामिल हैं. इस सड़क पर एक से डेढ़ फीट गहरे बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे बचने के क्रम में वाहन दुर्घटना के शिकार होते हैं. या यूं कहें तो आमने-सामने वाहनों की भिड़ंत हो जाती है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से बिना देरी किए इस सड़क की मरम्मत कराने का आग्रह किया है.