सिमडेगा: बोलबा बाजारटांड़ में वन विभाग ने वनक्षेत्र पदाधिकारी शंभू शरण चौधरी की अगुवाई में जंगली हाथियों के आतंक से प्रभावित परिवारों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया. वन विभाग से क्षतिपूर्ति मुआवजा प्राप्त होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बोलबा प्रखंड में शिविर लगाकर कुल 298 लोगों के बीच चेक के माध्यम से 18,16,200 रुपये का वितरण किया जाना है.
जानकारी देते हुए रेंजर ने बताया कि मार्च 2020 से पहले जिन लोगों को जंगली हाथियों ने क्षति पहुंचाया था. ये उन लोगों की मुआवजा राशि है. इसके साथ ही कहा कि वैसे लोग जो आज इस वितरण में अपनी राशि नहीं ले पाए हैं. उनके लिए 8 अक्टूबर को वन विभाग की ओर से राशि वितरण कैंप दोबारा लगाया जाएगा. छूटे हुए लोग आकर अपना क्षतिपूर्ति की राशि ले सकते हैं.