झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: बस और स्कॉर्पियो में भिड़ंत, चालक गंभीर - सिमडेगा में सड़क दुर्घटना

सिमडेगा में प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि बस में सवार मजदूरों को कोई क्षति नहीं पहुंची है. वहीं, चालक को इलाज को लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Road accident in simdega
सिमडेगा में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 13, 2020, 1:42 PM IST

सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल के सामने प्रवासी मजदूरों से भरी बस और एक स्कॉर्पियो में सीधी भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 से बचाव को लेकर शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण, 16 जून से होगी शुरुआत

जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों से भरी बस हैदराबाद से पुरुलिया पश्चिम बंगाल जा रही थी. वहीं, स्कॉर्पियो कोकर रांची से कोलेबिरा की ओर आ रही थी. इस दौरान लरबा स्कूल के सामने पहुंचने पर स्कार्पियो चालक ने अपना संतुलन खो दिया. परिणाम स्वरूप दोनों वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई.

इस दुर्घटना में स्कार्पियो चालक कृष्णा लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया है. चालक को पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस बस में 42 प्रवासी मजदूर सवार थे, हालांकि किसी भी मजदूर को कोई क्षति नहीं पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details