सिमडेगा:जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कोल इंडिया ने सहायता राशि देने की घोषणा की है. कोरोना की दूसरी लहर से जूझते हुए सिमडेगा को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. कोल इंडिया ने सिमडेगा में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 99 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसकी जानकारी कोल इंडिया ने ट्वीट के माध्यम से दी है.
कोरोना के खिलाफ जंगः सिमडेगा में ऑक्सीजन प्लांट के लिए कोल इंडिया देगा 99 लाख - सिमडेगा में कोल इंडिया ने दिए 99 लाख
सिमडेगा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कोल इंडिया ने 99 लाख रुपये देने की घोषणा की है. यह जानकारी कोल इंडिया ने ट्वीट कर दी है. इससे कोरोना मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी.
सिमडेगा जिला अस्पताल
इसे भी पढ़ें-रांची: सदर अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत, सिलेंडरों से जान बचाना है बड़ी चुनौती
सिमडेगा जिले का जल्द ही अपना ऑक्सीजन प्लांट होगा, जिससे यहां बन रहे कोविड अस्पताल और आईसीयू वार्ड को फायदा मिलेगा. कोल इंडिया ने सिमडेगा को इसके लिए 99 लाख रुपये की सौगात दी है. कोल इंडिया की यह सौगात कोरोना काल में सिमडेगा के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है.