झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में गरजे रघुवर, विपक्षी पार्टियों पर लगाया जाति के नाम पर भ्रमित करने का आरोप - रघुवर ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

सिमडेगा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनावी रैली करने पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए रघुवर ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर पलायन में कमी लायी गयी है.

सिमडेगा में गरजे रघुवर, विपक्षी पार्टियों पर लगाया जाति के नाम पर भ्रमित करने का आरोप
रघुवर दास

By

Published : Nov 28, 2019, 7:56 PM IST

सिमडेगा: जिले के कुरडेग के माइकल किंडो स्टेडियम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारों की जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वे विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. वहीं अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इससे पूर्व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

स्वरोजगार से पलायन में कमी

डबन इंजन की सरकार का बखान करते हुए रघुवर दास ने कहा कि बिजली, पेयजल, आवास, सड़क, स्वरोजगार, उज्जवला योजना, कन्यादान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में लोगों को बताया. सीएम ने कहा कि राज्य में सखी मंडल की ओर से ड्रेस बनाकर स्कूलों में देने का कार्य प्रगति पर है, साथ ही युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर पलायन में कमी उनके कार्यकाल में लायी गयी है.

यह भी पढ़ें- आरटीआई एक्टिविस्ट प्रदीप विद्यार्थी बने BSP उम्मीदवार, कहा- जीता तो प्रशासन जाएगी जनता के द्वार

रघुवर दास ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार 14 साल की थी, तो झारखंड को जाति के नाम पर भ्रमित कर राज्य को लूटने का कार्य किया जाता था. भ्रष्टाचार, आतंकवाद को बढ़ावा देने का कार्य पिछली सरकारें करती थी, जिससे झारखंड राज्य की गिनती पिछड़े राज्यों में होती थी. बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा को वोट देकर जिताने और फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने खस्सी-दारू में ना बिकते हुए स्वच्छ और स्वस्थ्य लोकतंत्र के निर्माण की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details