सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने कोलेबिरा पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर जवाहर नवोदय विद्यालय में उतरा. जिसके बाद सड़क मार्ग से सीएम कार्यक्रम स्थल पहुंचे यहां मुख्यमंत्री के स्वागत के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया. मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 156 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं, करीब 35 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए.
सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. कोलेबिरा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने 40 साल से संघर्ष किया. लेकिन जब झारखंड बना तो दुर्भाग्य से शासन प्रशासन विपक्षियों के पास चला गया. सीएम ने कहा जिन लोगों के हाथ में झारखंड को आगे बढ़ाने जिम्मेदारी थी, उन्होंने ही झारखंड में लूट मचाई. उन्होंने खनिज संपदा का जमकर दोहन किया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने झारखंड को सिर्फ पीछे धकेला है.
सिमडेगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड गठन के बाद जब पहली सरकार बनी तो उस दौरान सरकार के पास सरप्लस बजट था. झारखंड के पास पैसा भी था और खनिज संसाधन भी, झारखंड के बास वे तमाम संसाधन थे जिसके इस्तेमाल से झारखंड को विकास के राह पर आगे ले जाया जा सकता था, लेकिन तब की सरकारों झारखंड को सिर्फ खोखला किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष को व्यपारियों की जमात करार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी गिद्ध दृष्टि हमेशा झारखंड के खनिज संसाधनों पर रही है. झारखंड में लगातार लूट के कारण आज सरकार घाटे का बजट पेश करती है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम गरीबों के आंसू पोछते हैं तो विपक्ष हम पर निशाना साधता है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि बाहरी लोग झारखंड में आकर कोयला, लोहा, बॉक्साइड और पत्थर निकाल रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने सवाल किया कि जिन इलाकों से खनिज निकाला जा रहा है कि उस इलाके के ग्रामीणों को क्या मिला. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के आदिवासी मूलवासी का पलायन हो रहा है. हालांकि 2019 के चुनाव के बाद हमवे कमर कसा और झारखंड में सरकार बनाई इसके बाद हमने पहली की सरकारों की गंदगी को साफ कर रहे हैं.