सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ बुधवार से हो गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. सीएम हेमंत के सिमडेगा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचते ही उपायुक्त सुशांत गौरव और एसपी डॉक्टर शम्स तब्रेज ने उनका स्वागत किया. उसके बाद वो एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचे, जहां नृत्य मंडली ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें: सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज, दिल्ली ने 6-0 से बंगाल को हराया
कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सीएम हेमंत ने मंच से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उसके बाद उन्होंने मैदान में अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी. अंत में उन्होंने झारखंड टीम से मुलाकात कर बेहतर प्रदर्शन करने और जीत हासिल करने की बात कही, जिसके बाद उन्होंने हॉकी स्टिक से गेंद को पुस कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री हॉकी खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर स्वयं को हॉकी स्टिक पकड़ने से नहीं रोक सके. उन्होंने ने भी मैदान में खिलाड़ियों के साथ हॉकी खेला, जिसके बाद पद्मश्री मुकुंद नायक और उनकी मंडली के ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. उनकी मनमोहक प्रस्तुति का सीएम सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी आनंद उठाया.
जिले को मिले 2 पावर सबस्टेशन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा जिले में 2 पावर सबस्टेशन का ऑनलाइन शिलान्यास किया. एक सिमडेगा के कुरडेग में तो दूसरा कोलेबिरा में बनाया जाएगा. सिमडेगा जिला का कुछ दिनों में 20 साल पूरे होने वाले हैं. इसे लेकर उन्होंने युवा सिमडेगा पुस्तक का विमोचन भी किया.