सिमडेगा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा की ओर से जोकबहार बखरीटोली में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में 125 लोगों को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने वस्त्र वितरित किए. इस अवसर पर कई गांवों के लोग उपस्थित थे.
सिमडेगा में जरूरतमंदों को कपड़े वितरित, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की सराहनीय पहल - सिमडेगा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने बांटे वस्त्र
सिमडेगा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर हर संभव मदद करेगा ताकि सभी के बच्चे शिक्षित बन सकेगें.
ये भी पढ़े-पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्सेस बढ़ाए जाने से आम लोग परेशान, मंहगाई तोड़ रही कमर : आलमगीर आलम
प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने कहा कि अपनी दिनचर्या में समय निकालकर बच्चों के विकास में समय दें. उन्हें पढ़ाई में सहयोग करें. सरस्वती शिशु मंदिर जो बरसों से बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी देता है. शिक्षा की नींव ही राष्ट्र को समर्पित है. प्राचार्य ने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाएं, सरस्वती शिशु मंदिर हरसंभव मदद करेगा ताकि सभी के बच्चे शिक्षित बन सकें. इस दौरान राजू देव, आचार्य मनोज प्रसाद, मनोज कुमार उपस्थित थे.